Basti News : जहरीला हुआ मनवर नदी का पानी, एनजीटी से हुई शिकायत

संवाददाता

बस्ती। गोण्डा जनपद से निकलकर पावन मखौड़ा धाम होते हुए 115 किलोमीटर की दूरी तय कर कुआनो नदी में समाहित हो जाने वाली पावन मनवर नदी का पानी जहरीला हो गया है। पानी से उठने वाली बदबू और सड़ांध के चलते नदी किनारे बसे दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीणों का सांस लेना दूभर हो गया है। मछलियों के साथ ही बगुले भी फैक्ट्रियों द्वारा छोड़े गए रासायनिक कचरे से विषैला हो चुका पानी पीकर दम तोड़ रहे हैं। शिकायत पर हर्रैया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने पानी के जहरीले की वजह पता करने के साथ ही पानी की भी जांच कराने की बात कही है। वहीं क्षेत्रीय विधायक ने नदी की दुर्दशा से पत्र के जरिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को कराया है। जांच कर नदी में जहरीला रसायन छोड़ने वाली फैक्ट्रियों के साथ ही जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर लिखते हुए कार्रवाई की मांग की है। परशुरामपुर ब्लॉक में प्रभु श्रीराम के जन्म से जुड़ी पौराणिक मनवर नदी में इधर एक सप्ताह से अचानक गंदा, बदबूदार पानी आने से ग्रामीण परेशान हैं। मखौड़ा धाम व अन्य घाटों पर पूजन-अर्चन करने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही साधु-संत काफी आक्रोशित हैं। गोंडा जिले में तिर्रे ताल से निकलने वाली मनोरमा नदी बस्ती जिले की सीमा में धुर्दा जंगल से हर्रैया होते हुए बनकटी ब्लॉक में लालगंज के पास कुआनो नदी में मिल जाती है।

error: Content is protected !!