Monday, November 17, 2025
Homeमंडलबस्ती मंडलBasti News : कोविड-19 प्रोटोकॉल न मानने वाले अस्पताल होंगे बंद

Basti News : कोविड-19 प्रोटोकॉल न मानने वाले अस्पताल होंगे बंद

संवाददाता

बस्ती। मेडिकल इंफ्रेक्शन प्रीवेन्शन टीम को निजी चिकित्सालयों का निरीक्षण कर कोविड-19 प्रोटोकाल की जांच करने का निर्देश डीएम आशुतोष निरंजन ने दिया। कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि जो अस्पताल चिकित्सालय प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं करते हैं उन्हे तत्काल बन्द कराकर संचालक से स्पष्टीकरण लिया जाए। डीएम ने बताया कि मधुमेह, कैंसर आदि कोमार्विड मरीजों की पहचान सर्विलांस सेल कर रहा है। ऐसे व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच भी कराई जाएगी। मरीजों की गूगल शीट डब्लूएचओ तथा यूनिसेफ को भी मानीटरिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। सभी सर्विलान्स टीम यह सुनिश्चित करें कि एक व्यक्ति पर पल्स आक्सीमीटर का प्रयोग करने के बाद उसे सेनेटाइज जरूर किया जाय। ब्लॉक स्तर पर गठित आरआरटी प्रतिदिन की कार्यवाही की रिपोर्ट शाम को अवश्य दे। ट्रूनेट मशीन से किए जाने वाले मरीजों की जांच रिपोर्ट की अलग गूगल शीट बने।

RELATED ARTICLES

Most Popular