Basti News:जिला जेल के सात बंदी सहित 10 कोरोना पॉजिटिव
संवाददाता
बस्ती। जिला जेल के सात बंदी सहित जिले में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जेल में इससे पूर्व 12 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंचकर बंदियों की नियमित जांच कर रही है। पॉजिटिव पाए गए बंदियों को विशेष बैरक में रखा गया है। वहां उनका इलाज किया जा रहा है। जेल प्रशासन के अनुरोध पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला जेल के बंदियों की कोरोना जांच शुरू कराई है। अब तक कुल 19 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। जेल प्रशासन की व्यवस्था के अनुसार न्यायालय से जो बंदी जेल में भेजा जाता है, उसकी कोरोना जांच कराकर ही जिला जेल भेजा जाता है। इसके बाद भी बंदियों की संख्या अधिक होने के कारण वहां संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसे देखते हुए जेल प्रशासन द्वारा बंदियों की जांच करवाई जा रही है। जो सात बंदी पॉजिटिव मिले हैं, उनकी एंटीजन जांच कराई गई थी। कप्तानगंज ब्लॉक के खदरा गांव में दो मरीज मिले हैं। इसमें एक महिला व एक किशोरी है। रैंडम सलेक्शन में इनकी एंटीजन जांच कराई गई थी। केजीएमयू में भर्ती एक महिला भी पॉजिटिव मिली है। उसकी मेडिकल कॉलेज में जांच कराई गई थी। एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि जिले में अब तक 5104 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, इसमें से 4943 ठीक हो चुके हैं, जबकि 97 की मौत हो चुकी है। अभी तक 2.83 लाख लोगों का सैम्पल लिया जा चुका है, जिसमें से 735 का रिजल्ट आना बाकी है।
अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।