Barabanki News:कार चालक ने दो मासूमों को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

संवाददाता

बाराबंकी। जिले में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे दो मासूमों को टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराई। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मासूम 25 फीट दूर झाड़ियों में उछलकर जा गिरा। हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार लखनऊ निवासी तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
दरअसल, सफदरगंज के परसा के राम कुमार रावत की पुत्री की शुक्रवार रात शादी थी। गांव के ही सुबेचंद्र का बेटा अतुल (10) और राम सिंह का बेटा अर्जुन (14) गांव के कुछ अन्य लड़कों के साथ विवाह समारोह से पैदल वापस लौट रहे थे। परसा तिराहे पहुंचते ही सैदनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू कार बच्चों को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे की चपेट में आए दोनों बच्चों अतुल और अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार लखनऊ के नगराम हुसैनाबाद के अजीत, ज्ञानेंद्र कुमार और अलीगंज कपूरथला के बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक बच्चों के साथियों ने परिवारजन को सूचना दी। आनन-फानन परिवारजन बच्चों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल कार सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसओ सफदरगंज श्रवण कुमार ने बताया कि कार सवार खिदरापुर में वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। शराब के नशे में थे, कार से शराब की बोतलें भी मिली हैं। तेज रफ्तार कार की टक्कर इतनी तेज थी कि अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अतुल करीब 25 फीट दूर झाड़ियों में उछलकर जा गिरा। परिवारजन का कहना है कि अतुल को तलाशने में करीब एक घंटा लग गया, जिसके बाद वह मिला।

यह भी पढ़ें : जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक के संपत्ति की कुर्की

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!