Barabanki : नगर विकास मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

संवाददाता

बाराबंकी। प्रदेश के नगर विकास ऊर्जा मंत्री एके शर्मा नगर पालिका नवाबगंज के अन्तर्गत फैजुल्लागंज में साफ सफाई व्यवस्था, फागिंग, एण्टीलार्वा का छिड़काव, जलभराव एवं सड़कों की स्थिति तथा डेंगू, मलेरिया, चिकन गुनिया आदि मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समस्त वार्डाे में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि फैजुल्लागंज में खाली पड़े मैदान में कूड़ा अत्यधिक इकट्ठा होने से अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि शादी विवाह के दौरान निकलने वाले कूड़े को खाली पड़े मैदान में पाये जाने पर सम्बन्धित को नोटिस देते हुए उचित कार्यवाही करें। फैजुल्लागंज वार्ड का निरीक्षण किया तथा ग्रामवासियों से वार्ता भी की। उन्होंने उपस्थित लोगों को डेंगू से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी देते हुए जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने आस-पास में साफ-सफाई जरूर बनाये, जिससे बीमारी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि खुली पड़ी नालियां ढक्कन से ढकी अवश्य रहे। इस दौरान उपजिलाधिकारी नवाबगंज, परियोजना निदेशक डूडा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!