Balrampur News:CDO ने दिया योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश

संवाददाता

बलरामपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में विकास कार्यों के 37 बिंदुओं से संबंधित वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विकास पूल से जुड़े सभी अधिकारियों को विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा पात्र व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से त्वरित गति से पहुंचाने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक में सीडीओ ने उप निदेशक कृषि को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शतप्रतिशत किसानों का सत्यापन किए जाने का निर्देश दिया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को कार्यदायी संस्था से समन्वय बनाकर निर्माणाधीन बृहद गौशाला घूघुलपुर के कार्य में तेजी लाने व शत प्रतिशत दुधारू पशुओं का टीकाकरण किए जाने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान नियमित टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस सेवा, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय हेल्थ मिशन की समीक्षा की गई व आवश्यक निर्देश अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 423 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बन गया है, 51 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के लिए भूमि नहीं मिल पाई है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एसडीएम से समन्वय में बनाकर भूमि प्राप्त किए जाने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष हैंडपम्प रिबोर व मरम्मत किये जाने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राशन वितरण की समीक्षा की गई व जिला पूर्ति अधिकारी को रिक्त कोटे की दुकानों के आवंटन में महिला स्वयं सहायता समूहों को वरीयता दिए जाने का निर्देश दिया। सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अभी हाल में ही 141 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। पोषण अभियान की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सुखा राशन वितरण की समीक्षा की गई व कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त किए जाने के अभियान में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वरोजगार योजना की समीक्षा की गई व उपायुक्त उद्योग को मध्यम वर्गीय युवाओं को स्वरोजगार योजना का लाभ दिए जाने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नदारद रहने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई व समस्त कार्यदाई संस्थाओं को समय से कार्य पूर्ण की जाने का आदेश दिया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, परियोजना अधिकारी अनिल सिंह, डीएसटीआ0 संजीव कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त एनआरएलएम सूबेदार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह, उपनिदेशक कृषि प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश कुमार, ईओ नगर पालिका राकेश, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एमके पांडेय, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम मनोज कुमार सिंह, पीडब्ल्यूडी सिंचाई व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!