Balrampur News:21 जनवरी से 20 फरवरी तक चलाया जायेगा सड़क सुरक्षा माह

विधायक, डीएम व एसपी ने दिखाई सड़क सुरक्षा जागरूकता वैन को हरी झंडी

संवाददाता

बलरामपुर। शासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मृत्यु व अन्य नुकसान को कम करने हेतु सड़क सुरक्षा माह चलाये जाने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर जनपद में मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ कार्यक्रम का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, विधायक पल्टूराम, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, एआरटीओ द्वारा एनआईसी सभागार में देखा गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व विधायक पल्टूराम द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एआरटीओ अरविंद कुमार यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 21 जनवरी से 20 फरवरी तक किया जाएगा। सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न विभागों के सहयोग से सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालयों में सुरक्षित ड्राइविंग के संबंध में शपथ दिलवाई जाएगी व अन्य क्रियाकलाप करवाया जाएगा। सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य की जाने के प्रति जागरूक किया जाएगा।

अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!