Balrampur News: SVM में रमन जयंती पर वैज्ञानिक व्याख्यान आयोजित
संवाददाता
बलरामपुर। सरस्वती विद्या मंदिर में आज सीवी रमन जयंती के अवसर पर एनसीएसटीसी डीएसटी भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती मां और डॉ सीवी रमन को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी छात्र-छात्राओं का हाथ सैनिटाइजर और मास्क भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता और विशिष्ट अतिथि रानी लक्ष्मीबाई संस्था के प्रमुख एवं विज्ञान संचारिका डॉ पम्मी एवं प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्री राम तीरथ यादव के संरक्षण में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विज्ञान एवं कला संचार के लिए समर्पित संस्था दुर्गा कला केंद्र लखनऊ तथा एनसीएसटीसी डीएसटी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा विज्ञान के कार्यक्रम के अंतर्गत आज पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बलरामपुर विज्ञान यूथ क्लब के बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। अवनीश पाठक, दिव्यांशी गुप्ता, कुलदीप शर्मा, विष्णु पांडे, रिया कश्यप, मोनिका पांडेय, सुप्रिया पांडेय, रिया पांडेय, काजल पाठक, आकाश चौधरी आदि बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिसमें सभी बच्चों को पेन देकर सम्मानित किया गया। बलरामपुर विज्ञान यूथ क्लब के समन्वयक आशुतोष पाठक ने सभी बच्चों को बधाई दी और उप समन्वयक आशीष पाठक ने कहा कि छोटे-छोटे कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा निखरती हैं। एनसीएसटी सीडीएसटी विज्ञान एवं पुरुष की मंत्रालय भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिव्य दर्शन तिवारी द्वारा किया गया। बैठक में बलरामपुर जिले की विद्वान नेत्री डॉ पम्मी पांडेय, प्रोफेसर शैलेंद्र श्रीवास्तव, अतुल द्विवेदी इनोवेटर आशुतोष पाठक एवं अनेकानेक विज्ञान संचारक मौजूद थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच में एक-एक विज्ञान मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले भर के इनोवेशन विज्ञान संचार को पर्यावरण विदो विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने वाले सैंसुइ संस्थाओं उत्तर प्रदेश सरकार तथा भारत सरकार के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के स्टाल लगाए जाएंगे, जिससे की आम जनमानस में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न हो सके। बैठक के प्रोजेक्ट प्रिंसिपल कोऑर्डिनेटर तथा अखिल भारतीय विज्ञान दल के मुख्य प्रचारक डॉ मृदुल कुमार शुक्ल ने बताया। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत एनसीएसटीसी डीएसटी भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र के माध्यम से जिले में विद्यार्थियों ग्रामीणों आम नागरिकों के लिए गोण्डा, बलरामपुर और बहराइच में विश्व स्तरीय वैज्ञानिकां का वैज्ञानिक व्याख्यान आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में विज्ञान मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है, जिसमें जिले भर के विद्यार्थी इन्नोवेटर विज्ञान संचालक अपने-अपने विज्ञान मॉडल के द्वारा आमजन का विज्ञान जागरूकता का कार्य करेंगे। विजई प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल तथा सार्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा तथा जो विज्ञान के स्वयंसेवी संगठन हैं। उन सभी लोगों को अच्छा कार्य कर रहे हैं, उनको भी सम्मानित किया जायेगा।