Balrampur News: SDM ने किया बाढ़ चौकी का निरीक्षण, दिया जरूरी निर्देश
संवाददाता
बलरामपुर। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी उतरौला डॉ नागेंद्र नाथ यादव द्वारा तहसील के राप्ती नदी के तटवर्ती के ग्राम बौड़ीहार, मलमलिया, गौरियनडीह, कुडऊ और बौढीहार में भ्रमण कर बाढ़ राहत कार्यो का निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से वार्ता की गई तथा मिल रही राहत सुविधाओं की जानकारी ली गई। उप जिलाधिकारी ने बताया कि जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। उनकी सूचना प्राप्त की जा रही है। लोगों के सुरक्षित आवागमन के लिए नाव और नाविक उपलब्ध कराए गए हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी गैड़ास बुजुर्ग के माध्यम से आवश्यक दवाओं का वितरण किया जा रहा है। राजस्व कर्मचारियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। फसलों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उप जिलाधिकारी उतरौला द्वारा बाढ़ चौकी दारीचौरा का निरीक्षण कर जल स्तर पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के साथ आस पास के क्षेत्रों के लोगों से संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया। ग्राम सभा गौरियान डीह में बाढ़ राहत केंद्र का निरीक्षण किया गया। बाढ़ राहत केंद्र पर समस्त व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें : तालिबान को पड़ोसी का बड़ा झटका, दो टूक कहा-हम नहीं देंगे मान्यता
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310