Balrampur News: 36 हजार बुजुर्गों के खाते में पहुंची पेंशन की रकम

संवाददाता

बलरामपुर। जिले के 35,413 बुजुर्गों के बैंक खातों में वित्तीय वर्ष 2021-22 में पांच करोड़ 31 लाख 19 हजार 500 रुपया की पेंशन राशि दी गयी है। डीबीटी के माध्यम से यह सभी बुजुर्गों के बैंक खाते में तीन माह की राशि ट्रांसफर होगी। वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों को कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभागार में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का सीधा संबोधन भी सुनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वृद्धा अवस्था पेंशन योजना के तहत 55.77 लाख लाभार्थियों को 836.55 करोड़ रुपये का ऑनलाइन हस्तानांतरण कर दिया गया है जिसमें 4.56 लाख नए लाभार्थी शामिल किए गए हैं। एनआईसी सभागार में मौजूद वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों ने सीएम का संवाद सुना। लाभार्थियों को डीएम श्रुति ने बताया कि अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों को दिया जा रहा है। डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभार्थियों को योजनाओं से लाभ दिलाने में कोई कोताही न बरती जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत जिले के 35,413 पात्र लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम त्रैमासिक की करीब साढ़े पांच करोड़ की पेंशन राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गयी है जबकि 4059 नए लाभार्थियों को भी पेंशन योजना में जोड़ दिया गया है। एकमुश्त तीन महीने की पेंशन पाकर बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी की लहर दिखी।

यह भी पढ़ें : दरोगा ने विवेचना में कार को बना दिया ट्रक, सस्पेंड

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!