Balrampur News : सामूहिक विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 432 जोड़े

जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद व आर्थिक सहायता

संवाददाता

बलरामपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में कुल 432 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, जिसमें कि 106 अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़े सम्मिलित रहे। विधानसभा बलरामपुर में जिला पंचायत सभागार में 73 जोड़ों का विवाह रीति रिवाज से संपन्न हुआ, जिसमें 15 अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़े शामिल रहे। इस अवसर पर राज्यमंत्री पल्टूराम द्वारा नव विवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद व उपहार दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र, खंड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज अशोक कुमार दुबे, एडीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख बलरामपुर प्रतिनिधि गोविंद सोनकर, ग्राम विकास अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, दिनेश कुमार मिश्र, प्रधान फत्तेजोत फजल हुसैन व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : क्या खतरे में है गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की कुर्सी?

विधानसभा गैसड़ी में विकास खंड परिसर में 169 जोड़ों का विवाह रीति रिवाज से संपन्न हुआ जिसमें कि 33 से अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़े सम्मिलित रहे। इस दौरान विधायक शैलेश कुमार सिंह ‘शैलू’ द्वारा नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद व उपहार दिया गया। विधानसभा तुलसीपुर में विकास खंड परिसर में 77 नवविवाहित जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ,जिसमें कि 33 अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़े सम्मिलित रहे। इस अवसर पर विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला द्वारा नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद व उपहार दिया गया। विधानसभा उतरौला में विकासखंड उतरौला में 113 नवविवाहित जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसमें कि 25 अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़े सम्मिलित रहे। विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा द्वारा नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद व उपहार दिया गया। समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज जनपद में कुल 432 से जोड़ों का विवाह व निकाह संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। जिसके तहत 35 हजार रुपए वधु के बैंक खाते में भेज दिया गया है। 10 हजार रुपए का नवविवाहित जोड़ों को पायल, बिछिया,शादी का सामान प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें : अभी एक बार आएंगे योगी और मोदी ही, जानें क्यों?

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!