Balrampur News: सामाजिक सहायता कार्यक्रमों के लम्बित आवेदनों पर मंत्री नाराज
शासकीय योजनाओं का पात्रों को यथाशीघ्र लाभ दिलाने का निर्देश
संवाददाता
बलरामपुर। प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश ने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं कर समीक्षा की। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, वृद्धावस्था पेंशन योजना, छात्रवृत्ति, सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के संचालन की समीक्षा के दौरान उन्होंने तहसील व विकास खंड स्तर पर आवेदनों के लम्बित होने पर नाराजगी व्यक्त की। मंत्री ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल सत्यापन का कार्य पूर्ण करते हुए पात्रों को योजनाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाए, जिससे पात्र लाभार्थियों को समय से इसका समुचित लाभ दिया जा सके। योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री द्वारा कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की गई। कार्यदायी संस्थाओं के अभियंता को गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समयावधि के भीतर समस्त कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान विधायक सदर पल्टूराम, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, डीपी सिंह, समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, अनुसूचित जाति/ जनजाति विकास परियोजना अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : आजम खां व बेटे को SC से राहत, पासपोर्ट व पैन गड़बड़ी मामले में जमानत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310