Balrampur News: सवा करोड़ से निर्मित गौ संरक्षण केंद्र का विधायक ने किया लोकार्पण
बृहद गौ संरक्षण केंद्र में 300 निराश्रित गोवंश को मिलेगा आश्रय
संवाददाता
बलरामपुर। सदर विकास खंड के ग्राम बैजपुर खुटेहना में एक करोड़ 20 लाख की लागत से लगभग चार एकड़ में निर्मित बृहद गौ संरक्षण केंद्र का लोकार्पण सदर विधायक पल्टूराम द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहां कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गोवंश की सुरक्षा एवं संरक्षण का कार्य बेहतरीन रूप से किया जा रहा है। वृहद गौं संरक्षण केंद्र के निर्माण से ग्रामीणों एवं किसान भाइयों को बेसहारा जानवरों से निजाद मिलेगी। उनके द्वारा ग्रामीण वासियों से गौ संरक्षण केंद्र के संचालन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किए जाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि जो सक्षम हैं, वे गोवंश को सड़कों पर निराश्रित ना छोड़ें, भारतीय संस्कृति में गौमाता पूजनीय है। गौ माता की घर में सेवा करें। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह ने बताया कि एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से चार एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित इस बृहद गौ संरक्षण केंद्र में 300 गोवंश को संरक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर जन प्रतिनिधिगण, बृजेंद्र तिवारी अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड, नोडल अधिकारी गौशाला डॉ परमहंस राय, डिप्टी सीवीओ डॉक्टर एसके कटियार, ग्राम प्रधान अरुण सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : दो से अधिक बच्चे पैदा किया तो 77 सरकारी योजनाओं से होंगे वंचित!
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310