Balrampur News: सक्रिय अपराधियों पर रखें कड़ी नजर-SP

संवाददाता

बलरामपुर। सक्रिय अपराधियों पर तत्परता से कड़ी नजर रखें। बीट प्रभारी व आरक्षी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने में कोई कोताही न बरतें। बाढ़ के दौरान आम जनमानस को बचाने के लिए उन्हें नियमित रूप से जागरूक करें। यह बातें एसपी हेमंत कुटियाल ने गुरुवार को हरैया थाने का वार्षिक निरीक्षण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि थाने के सभी बीट प्रभारी व आरक्षी ग्राम प्रहरियों की सहायता से अपने क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों पर कड़ी नजर रखें। छोटी से छोटी घटनाओं के संबंध में सूचनाओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते रहें। एसपी ने आरक्षी व मुख्य आरक्षी बैरक, भोजनालय और उसकी साफ-सफाई, मालखाला, मालखाना के रजिस्टर, हवालात, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय व महिला हेल्पडेस्क आदि का निरीक्षण किया। रिक्रूट आरक्षियों की ब्रीफिंग कर थानों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण के बारे में जानकारी लेने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व जन प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग कर गांवों की अवांछित गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने और ग्रामीण को पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों यूपी 112, वूमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1075 व ट्विटर से सेवा का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। एसपी ने विवेचकों के साथ बैठक कर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से पिस्टल, एसएलआर व रायफल की असेंबलिंग और डिअसेंबलिंग भी कराई गई।

यह भी पढ़ें : यदि गाय के प्रति आपके मन में थोड़ी भी श्रद्धा है, तो इसे जरूर पढें

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!