Balrampur News : मुकदमों की प्रभावी पैरवी से अधिकाधिक सजा दिलाने का निर्देश
एसपी के साथ डीएम ने किया अभियोजन कार्यों की समीक्षा
संवाददाता
बलरामपुर। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक में महिला अपराध संबंधी वादों, पास्को एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, जघन्य अपराधों व संगठित अपराधों के मामलों में पुलिस विभाग से समन्वय बनाते हुए प्रभावी पैरवी करते हुए आरोपियों को कड़ी सजा दिलाए जाने का निर्देश अभियोजन अधिकारी व शासकीय अधिवक्ताओं को दिया गया। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं से जुड़े आपराधिक मुकदमों में पूरी सक्रियता दिखाते हुए प्राथमिकता के साथ पैरवी कर आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाय। डीएम ने कहा कि न्यायालय के समक्ष साक्ष्यों और गवाहों को समय से प्रस्तुत किया जाए। शासकीय गवाहों के बयान भी तत्परता से कराए जाएं। जिलाधिकारी द्वारा समन व तलबी की समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, एपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
यह भी पढें : ये हो सकते हैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी बनेंगे
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com