Balrampur News: दीनदयाल जयंती पर गरीब कल्याण मेला आयोजित

जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को दिया गया स्वीकृति पत्र

संवाददाता

बलरामपुर। एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी, महान विचारक, युगदृष्टा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती को राज्य सरकार द्वारा गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर जनपद के सभी विकास खंडों में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया, जिसमें गरीबों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन सामान्य को संबंधित विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से प्रदर्शनी लगाकर दी गई। गरीब कल्याण मेले में आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड वितरण तथा कोविड टीकाकरण,कृषि सयंत्रों का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना-2 के अंतर्गत गैस कनेक्शन, निराश्रित महिला पेंशन वृद्धावस्था पेंशन, पात्र परिवारों को राशन कार्ड का स्वीकृति पत्र वितरण जनपद के सभी माननीय विधायकगण द्वारा अपने विधानसभा किया गया।

यह भी पढ़ें : पुलिस से भयभीत तांत्रिक ने छात्रा के खाते में लौटाए पौने नौ लाख रुपये

विकास खंड बलरामपुर में आयोजित गरीब कल्याण मेला में विधायक पल्टूराम ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। विकास कार्यों में नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। पिछली सरकारों ने जाति, धर्म के आधार पर योजनाओं का संचालन किया। गरीबों, जरूरतमंदों के पैसों से अपना जेब भरने का कार्य किया। जब योगी सरकार आई तो बिना भेदभाव के योजनाओं का संचालन किया गया तथा गरीबों जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिया गया। योगी सरकार ने गुंडाराज, माफिया राज को ध्वस्त करते हुए प्रदेश को अपराध मुक्त बनाया। अपराधी, माफिया, गुंडे जिनका की पिछली सरकारों में बोलबाला था। आज वे जेल में है या तो प्रदेश के बाहर हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने धारा 370 और 35 ए हटाकर देश विरोधी गतिविधियों एवं आतंकवादी गतिविधियों को रोकने का कार्य किया है। योगी सरकार ने अयोध्या में भगवान रामलला मंदिर का भव्य निर्माण प्रारंभ कराकर तथा प्रदेश के सभी तीर्थ स्थलों को विकसित करके आस्था का सम्मान करने का कार्य किया है। भाजपा के मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, खंड विकास अधिकारी सागर सिंह व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। विकास खंड हर्रैया सतघरवा में आयोजित गरीब कल्याण मेले में विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को दी। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 90 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, 10 महिला स्वयं सहायता समूह को 10 लाख रुपए का सीसीएल लोन वितरण, दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरण किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक मत्स्य, डीसी एनआरएलएम सूबेदार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : सातवीं बार रविचन्द्र त्रिपाठी के सिर सजा बार एसोसिएशन का ताज

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!