Balrampur News: डीएम ने किया PGT परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
संवाददाता
बलरामपुर। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा एमएलके पीजी कॉलेज में जारी पीजीटी परीक्षा का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेटो को परीक्षा को सकुशल, शांति पूर्वक एवं नकलविहीन संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि जनपद में पीजीटी परीक्षा हेतु एमएलके पीजी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है,पीजीटी की परीक्षा 17 व 18 अगस्त को दो पालियों 9ः30 से 11ः30 तथा 2ः30 से 4ः30 में संपन्न होगी। दिनांक 17 अगस्त को एमएलके पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 442 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 358 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा में सम्मिलित हुआ गया। द्वितीय पाली में 333 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 286 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा में सम्मिलित हुआ गया। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी कक्षों में कक्ष निरीक्षक के अतिरिक्त एक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की अच्छी तरह से चेकिंग की गई, यह भली-भांति सुनिश्चित किया गया कि किसी के पास किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज ना हो। कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम चंदन पांडे व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : शादी पर अड़ीं दो युवतियां, मजिस्ट्रेट ने भी साथ रहने की इजाजत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310