Balrampur News: डीएम, एसपी ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा

संवाददाता

बलरामपुर। राप्ती नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण तहसील तुलसीपुर के मैरुण्ड (चारों तरफ से जल से घिरा) ग्राम वीरपुर पहुंचकर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा बाढ़ प्रभावितों को राशन व राहत सामग्री वितरित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से हालचाल लिया गया एवं स्वच्छ जल, मवेशियों के लिए चारा, दवा व अन्य आवश्यक सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं इसकी जानकारी ली गई तथा हर संभव प्रशासनिक मदद मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया। ग्रामीण ने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी ने ग्राम में चिकित्सकों की टीम तैनात किए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान ग्राम वीरपुर प्रधान आनंदपाल सिंह ने बताया कि ग्राम चारों तरफ से पानी से घिर गया है, अभी घरों में पानी नहीं घुसा है, आवागमन हेतु नाव लगा दी गई है, राहत सामग्री वितरण से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी तुलसीपुर व कानूनगो, लेखपाल व अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को मुस्तैद रहते हुए बाढ़ राहत कार्य का निर्देश दिया। बाढ़ राहत केंद्र पर ग्रामीणों के रहने हेतु सभी इंतजाम चुस्त-दुरुस्त किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ,अपर जिलाधिकारी,अरुण कुमार शुक्ल, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह, संबंधित राजस्व कर्मी ,अरुण कुमार वर्मा, ग्रामीण उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा सिसई घाट पहुंचकर राप्ती नदी के जलस्तर की जानकारी ली गई। सिसई घाट पर स्थित केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि नदी का जलस्तर 105.020 पर स्थिर है। केंद्रीय जल आयोग द्वारा नदी का जलस्तर घटने का पूर्वानुमान किया गया है।

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप को बताया अवैध

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!