Balrampur News: जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
सीडीओ ने दिया कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का निर्देश
संवाददाता
बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनो की रूपरेखा तैयार किये जाने हेतु विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न हुई। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियां कर ली जाए व स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाए। उन्हांने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी में कोई कमी न की जाए। उन्होंने कहा कि 14, 15 अगस्त रात्रि को सरकारी कार्यालयों, भवनों तथा अन्य इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान किया जाए। इस अवसर पर विद्युत आपूर्ति की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। सीएमओ जीवन उपयोगी दवाओं के साथ आवश्यक उपचार की व्यवस्था करेंगें। स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई, लाईटिंग की व्यवस्था, चूना छिड़काव की व्यवस्था अधि. अधि. नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिकारी करेंगें। प्रभात् फेरी निकलने से पूर्व एआरटीओ, उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस सुनिश्चित करेंगें कि कोई भी भारी वाहन इस मुख्य मार्ग से नहीं चलेंगें। प्रातः 6ः30 प्रभात फेरी समस्त शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा संपूर्ण जनपद के नगर/ग्रामीण क्षेत्रों तथा ब्लाक, तहसील स्तर पर प्रभात् फेरी निकाली जायेगी। प्रभात् फेरी बलरामपुर एमपीपी इण्टर कॉलेज से निकाली जायेगी। रूट निर्धारण बीएसए डीआईओएस करेंगें। प्रातः 07 बजे दौड़ प्रतियोगिता स्टेडियम बलरामपुर-बहराइच मार्ग पर बालको की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। क्रीडा प्रतियोगिता जिला क्रीडाधिकारी की देखरेख में कराया जायेगा। 07 बजे अमर शहीदों के मूर्ति पर माल्यार्पण जनपद के सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों, स्मारकों पर किया जायेगा जिसकी रंगाई-पोताइ एवं परिसर की साफ-सफाई समयान्तर्गत सम्बन्धित विभाग द्वारा कराया जाए। प्रातः आठ बजे कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जायेगा। तत्पश्चात् गार्डो द्वारा तिरंगे को सलामी दी जायेगी। इसी प्रकार सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया जायेगा। 09 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा, जिसमें राष्ट्रगान का सामूहिक भावपूर्ण गायन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त नाटक, विचार गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, निबन्ध लेखन आदि प्रतियोगिताएं कराई जायेगी। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुशील कुमार, उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर अरुण कुमार गौड़, उप जिलाधिकारी उतरौला नागेन्द्र नाथ यादव, तहसीलदार तुलसीपुर, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, डीसी एनआरएलएम सुबेदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. रामचन्द्र, अधिशासी अभियंता विद्युत, डीपीआरओ, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राकेश जायसवाल व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : SC ने BJP, कांग्रेस समेत आठ दलों पर ठोंका जुर्माना
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310