Balrampur News : कलेक्ट्रेट में आग से बचाव को लेकर हुआ मॉकड्रिल
संवाददाता
बलरामपुर। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वाधान में अग्निशमन विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में मॉक ड्रिल के जरिए कर्मियों एवं जनसामान्य को आग से बचाव का तरीका बताया गया और आग लगने पर बचाव कैसे करें इसकी जानकारी दी गई। बताते चलें कि जिला आपदा सलाहकार सचिन मदान एवं जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह की अगुवाई में अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा सबसे पहले पत्तियों एवं झाड़ियों के ढेर में आग लगाकर उसे बुझाने का कार्य किया गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम द्वारा तत्काल आग पर काबू पाया गया जिसे वहां पर उपस्थित कर्मियों एव लोगों ने देखा। मॉक ड्रिल के दौरान ही फायर बिग्रेड सर्विस के आरक्षी अखिलेश प्रताप सिंह व चन्द्र भूषण शुक्ला द्वारा उपस्थित कर्मचारियों एवं जन सामान्य को आग लगने के कारण, आग से बचाव तथा आपदा के दौरान होने वाली क्षति को कैसे कम किया जाय इसके बारे में बताया गया। अग्निशमन दल द्वारा बताया गया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। आग लगने के बाद इस पर काबू पाने के तरीके बताए गए हैं। यह प्रदर्शन इसलिए किया गया है ताकि आमलोग एवं और सरकारी दफ्तरों में आग लगने पर खुद का बचाव करने के साथ आग पर काबू पा सकें। इस दौरान टीम द्वारा अग्निशामक सिलेंडर के माध्यम से आग को बुझाने की विधि बताई गई। इसके बाद आग में फंसे लोगों को कैसे रेस्क्यू किया जाय इसके बारे में बताया गया। टीम द्वारा नाट्य रूपान्तर के माध्यम से आग में फंसे व्यक्ति को बाहर निकालकर दिखाया गया। इस दौरान जिला आपदा सलाहकार एवं जिला आपदा विशेषज्ञ द्वारा कर्मचारियों एवं मौजूद लोगों को आग से बचाव के अन्य तरीकों के बारे में बताकर जागरूक किया गया। मॉकड्रिल के दौरान जिला आपदा सलाहकार सचिन मदान, जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह, प्रवीन पाण्डेय, फायर सर्विस से आरक्षी गौरव सिंह सहित कलेक्ट्रेट के कर्मचारी तथा कलेक्ट्रेट में आए हुए जनसामान्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : हाथ जोड़कर माफी मांगे बिना राज ठाकरे को अयोध्या में घुसने नहीं दूंगा : बृजभूषण
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310