Balrampur News: उल्टी दस्त से बालिका की मौत, दो दर्जन बीमार
संवाददाता
बलरामपुर। बाढ़ से घिरे गांवों में बीमारियां फैलने लगी हैं। बीमार लोग झोलाछाप से इलाज करा रहे हैं जो उनके लिए जानलेवा साबित हो रहा है। महराजगंज तराई के गौरामाफी गांव में 24 लोगों उल्टी-दस्त से पीड़ित है। स्वास्थ्य विभाग को एक बालिका की मौत के बाद गांव में संक्रामक रोग के फैलने की जानकारी हुई। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर दवाएं वितरित की। गौरामाफी में तीन दिन पहले लल्ली उर्फ रिकी की मौत हो गई। पहले किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब एक साथ 24 लोग चपेट में आए तो लोगों के होश उड़ गए। संतोष कुमार, मोतीलाल ने इसकी सूचना सीएमओ को दी। आरोप लगाया कि कई दिनों से स्वास्थ विभाग को सूचना दी जा रही थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। गांव में शीला, आरती, शिवम, शुभम, बिट्टा देवी, आशा, रहमत अली, संतोष कुमार, ढोडे, राजेंद्र, मुन्ने, कृष्णावती, मंगरे, छोटकी, कलावती, पूजा, ललिता समेत 24 लोग उल्टी-दस्त से बीमार हैं। तुलसीपुर सीएचएसी अधीक्षक सुमंत सिंह ने बताया कि बालिका को बुखार था। झोलाछाप के गलत इलाज से उसकी जान चली गई। डा.सलमान व मनीष प्रसाद की अगुवाई में स्वास्थ्य टीम गांव पर लगातार नजर रख रही है। जो लोग भी बीमार हैं, उन्हें दवाएं दे दी गई हैं। अब स्थिति नियंत्रण में है।
यह भी पढ़ें : वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से करने पर FIR
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310