Balrampur News: इस बस स्टेशन की शोभा बढ़ा रहीं निष्प्रयोज्य बसें

रोहित कुमार गुप्त

उतरौला, बलरामपुर। योगी सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को निःशुल्क रोडवेज बस मे यात्रा करने की सुविधा दी है, लेकिन बस स्टेशन उतरौला में सरकारी बसों की कमी व प्रमुख मार्गों पर बसों का संचालन न होने से घोषणा अधूरी रह जाएगी। बस स्टैंड पर विभाग ने खटारा बसां को परिसर में खड़ा कर दिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार लगभग दो वर्ष पहले खटारा हो चुकी बसों की नीलामी न होने के कारण जिला मुख्यालय से लाकर उतरौला में खड़ा कर दिया गया है। खटारा बसें किसी भी रूट पर चलने की स्थिति में नहीं हैं। जिले की सबसे पुरानी तहसील के बस स्टेशन की दयनीय दशा को देखते हुए शासन ने करोड़ों रुपए लागत से नये बस स्टेशन का निर्माण दो वर्ष पहले कराया था। आधुनिक बस स्टेशन का निर्माण होने पर यात्रियों को आशा बंधी थी कि यहां से बसों का संचालन बस्ती, मनकापुर, सादुल्लाहनगर, पचपेड़वा, तुलसीपुर मार्गों पर हो सकेगा, लेकिन अधिकारियों के उपेक्षा से दिन प्रतिदिन बसों की संख्या में गिरावट आती गई। यहां से बसों का संचालन कम होता गया। स्थिति यह है कि उतरौला से रेहरा बाजार, सादुल्लाह नगर, मनकापुर की बसें नहीं चल रही हैं। अयोध्या, फैजाबाद, इलाहाबाद मार्ग पर चलने वाली बसें काफी अरसे से बंद हैं। उतरौला से देवीपाटन की बसें नहीं चलती है। बलरामपुर जाने के लिए छः बजे शाम के बाद बसें नहीं हैं। तमाम मार्गों पर सरकारी बसें न होने पर यात्रियों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेकर यात्रा करनी पड़ती है। बस स्टेशन में प्रभारी स्टेशन अधीक्षक, लिपिक के पद कई वर्षों से खाली पड़े हैं। बस स्टेशन एक सफाई कर्मचारी के सहारे चल रहा है। उतरौला से बलरामपुर, गोण्डा व डुमरियागंज को जाने वाली अधिकांश बसें स्टेशन पर न आकर चौराहे से अपने गंतव्य पर चली जाती है। प्रमुख राजमार्गों पर निगम की बसों की कमी के कारण इस बार भी रक्षाबंधन बांधने आने वाली बहनों को डग्गामार का सहारा लेना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : काबुल से भारत के लिए बहुत बुरी खबर!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!