Balrampur News : असलहे के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
अभिषेक गुप्ता
बलरामपुर। जिले के कोतवाली उतरौला अंतर्गत पुलिस ने मंगलवार को दो शातिर जालसाज अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 11 एटीएम कार्ड चोरी के बरामद हुआ है। पुलिस मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को उतरौला कोतवाली पुलिस के मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाना अंतर्गत बुलेट एजेंसी के पास हिस्ट्रीशीटर अपराधी बंशू और प्रदीप तिवारी और धर्मेंद्र दुबे उर्फ सोनू को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों हिस्ट्रीशीटर अपराधी गोंडा जिले के रहने वाले हैं। यह दोनों अपराधी जनता के एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी करके लोगों के रुपए निकालते थे।