Balrampur News: अज्ञात बीमारी से दो बच्चों की मौत, कई बीमार
संवाददाता
बलरामपुर। जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में अज्ञात बीमारी से दो बच्चों की मौत हो गई है। गांव में छह से अधिक लोग बीमार है। ग्रामीणों की सूचना पर सीएचसी शिवपुरा से स्वास्थ्य टीम इलाज के लिए भेजी गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बच्चों की मौत और बीमारी आदि के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। हरैया थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी रामचरन ने सोमवार को बताया कि उनके बेटे प्रिंस (07) को एक दिन पहले अचानक उल्टी-दस्त होने लगी। आधे घंटे के अंदर ही रामचरन के बेटे प्रिंस की मौत हो गई। दूसरे बेटे सनीदेवल (10) की हालत नाजुक है जिसका सीएचसी शिवपुरा में इलाज चल रहा है। गांव के छांगुर ने भी बताया कि उनकी दो वर्षीय बेटी गौरी की उल्टी दस्त से दो दिन पहले मौत हो गई है। गांव की ननकई (11), आरती (08), मंजू (03), बबिता (07), मंगरे (12) व छोटकऊ (09) सहित छह से अधिक लोग अज्ञात बीमारी से पीड़ित हैं। ग्रामीण अमरेश, ननके, हनोमान, सहजराम व अलखराम आदि ने बताया कि गांव के तीन दिनों से अज्ञात बीमारी फैली हुई है। गांव में गंदगी की भरमार है। आशा को बीमारी की सूचना दी गई। सीएचसी शिवपुरा अधीक्षक डॉ. प्रणव कुमार पांडेय ने बताया कि आशा की सूचना पर तत्काल फुलवरिया गांव में स्वास्थ्य टीम भेज दी गई है। लोगों का इलाज कराया जा रहा है। दो बच्चों की मौत कैसे हुई इसकी जांच पड़ताल कराई जा रही है। ग्रामीणों को साफ सफाई रखने के साथ-साथ खुले में रखे खाद्य पदार्थ का सेवन न करने और पानी उबाल कर पीने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें : ASP शिवराज को IG ने पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310