Balrampur News : सप्ताहांत लाकडॉउन के लिए SP ने दिया निर्देश

अभिषेक गुप्ता

बलरामपुर। सरकार के सप्ताहांत लॉकडाउन व्यवस्था के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने अपने मातहतों को जनसामान्य के चेकिंग अभियान में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के साथ अभद्रता नहीं की जाएगी। अकारण अथवा बिना किसी काम के फालतू घूमने वाले लोगों को सख्ती से उनके घर वापस किया जाएगा। खासकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कोरोना चालान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नई नियमावली में अब सार्वजनिक स्थल पर मास्क, गमछा, आदि से चेहरा न ढ़कने पर या सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। साथ ही समस्त कार्यालय और समस्त शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। फल मंडी, सब्जी मंडी, राशन, परचून की दुकानें, सरकारी राशन की दुकानें, गैस एजेंसी, मेडिकल स्टोर, हाईवे पर संचालित पेट्रोल पंप, हाईवे पर संचालित ढाबे खुले रहेंगे। होम डिलीवरी और घूम घूमकर सामान बेचने वालों को नहीं रोका जाएगा। हाईवे पर चलने वाले माल वाहक वाहन ही चलेंगे। सरकारी और निजी निर्माण कार्य चलते रहेंगे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को नहीं रोका जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि एएनएम, आंगनबाड़ी, ग्राम विकास अधिकारी, सफाईकर्मी, विद्युतकर्मी, मेडिकल स्टाफ सरकारी व प्राइवेट को कोई दिक्कत नही हो। इन्हें ड्यूटी पर आने जाने दिया जायेगा। खाद्य सामग्री ले जा रहे वाहनों को भी नहीं रोका जाएगा। दूध, सब्जी वालों को नही रोकें। बीएसएनल, बिजली कर्मियों को नही रोकें। अखबार बेचने वाले हॉकरों को पेपर बॉटने से नही रोकें। इसके अलावा मीडिया से जुड़े ऑफिस तथा फील्ड रिपोर्टर को जाने दिया जाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को इस निर्देश का कडाई से पालन करने का आदेश दिया है।

error: Content is protected !!