Thursday, July 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरBalrampur News: सदर विधायक ने बच्चों को वितरित किया ड्रेस

Balrampur News: सदर विधायक ने बच्चों को वितरित किया ड्रेस

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला, बलरामपुर। चाउरखाता मण्डल के अंतर्गत ग्राम तेंदुआ (परसिया) प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक पल्टूराम उपस्थित रहे। शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। अपने संबोधन में सदर विधायक ने सभी अतिथियों, शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारियों व ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामनाएं की। इनके अभिभावकों को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में दी जाने वाली अच्छी शिक्षा व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं के बारे में अवगत कराते हुए विद्यालय में अधिक से अधिक बच्चों के प्रवेश पर जोर दिया और शिक्षकों के पठन-पाठन के बारे में बताया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राम चन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीराम वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञान सागर पाठक, महंत जितेंद्र वन सोमनाथ मंदिर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा, प्रधान बिशुनीपुर महेश मिश्रा, प्रधान बासेडीला शिवाजी मिश्रा, मंडलीय मंत्री पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अरुण कुमार यादव, जिला संयुक्त मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ शिव कुमार सोनी, संयुक्त मंत्री उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ प्रधानाध्यापक प्रदीप पासवान, लाल प्रताप सिंह पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, राम समुझ यादव ब्लॉक अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल, सहायक अध्यापक शालिनी, सहायक अध्यापक श्वेता सिद्धार्थ, शिक्षा मित्र लाल बहादुर, युवा नेता चन्दन मिश्रा, विनय जायसवाल, संजय वर्मा व अन्य शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular