Balrampur News : वर्षों से बंद पड़ा है एटीएम

रोहित कुमार गुप्ता

श्रीदत्तगंज, बलरामपुर। डाकघर उतरौला में विभाग द्वारा लगाए गए एटीएम वर्षों से बंद पड़ा है। विभागीय अधिकारी एटीएम को न खोलें जाने से एटीएम धारक परेशान हैं। केन्द्र सरकार ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए डाकघर उतरौला में लगभग एक वर्ष पहले एटीएम लगवाया था। डाकघर उतरौला प्रमुख व्यवसायिक जगह पर होने से विभाग ने इसमें एटीएम लगवाया है। विभाग का मुख्य उद्देश्य बस स्टेशन के समीप होने व रजिस्ट्री कार्यालय उतरौला के सामने होने से काफी लेन-देन इस एटीएम से कराना था इससे डिजिटल लेन-देन को काफी बढ़ावा मिल सकता था लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से एटीएम की स्थापना के बाद उसके दरवाजे बंद पड़े रहे। डाकघर का एटीएम न खुलने से एटीएम धारक लेन-देन नहीं कर पाते हैं और उन्हें निराश वापस जाना पड़ता है। अधिवक्ता संघ उतरौला के अध्यक्ष लकी खां ने संचार मंत्री को पत्र लिखकर डाकघर उतरौला का एटीएम शुरू कराने जाने की मांग की है।

error: Content is protected !!