Balrampur News : बौद्ध परिपथ पर सड़क हादसा, छह की मौत, तीन जख्मी

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। देवीपाटन मण्डल के बलरामपुर जिले में शुक्रवार की देर रात हुए एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से जख्मी घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने आज देर रात बताया कि जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बौद्ध परिपथ संख्या 730 पर ग्राम गनवरिया के पास बोलेरो संख्या यूपी 46/5457 और एक ट्रैक्टर ट्राली में आमने-सामने टक्कर हो गई। परिणाम स्वरूप बोलेरो में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गैसड़ी की तरफ जा रहे नौ लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। सभी मृतक आपस में सगे सम्बंधी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर भेजवाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला मेमोरियल अस्पताल बलरामपुर में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान एक अन्य घायल की भी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि मृतकों में लक्ष्मण (40) पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम परसपुर थाना हर्रैया, शादाब अहमद (40) पुत्र जैनुल आबदीन निवासी फतेह नगरा थाना हर्रैया, अमृता (28) पत्नी बसंते तथा बसंते (32) पुत्र अज्ञात निवासी अमवा थाना ललिया तथा वापी (35) पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर थाना महाराजगंज शामिल हैं। इसके अलावा जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती एक घायल ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस प्रकार हादसे में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर छह हो गई है। दुर्घटना की खबर फैलते ही पुलिस अधीक्षक समेत तुलसीपुर, पचपेड़वा व जरवा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढें : झूठी निकली अपहरण की कहानी, अवैध सम्बंधों में हुई थी हत्या

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!