Balrampur News : नए पावर हाउस के निर्माण हेतु जमीन की मांग
रोहित कुमार गुप्ता
श्रीदत्तगंज, बलरामपुर। बिजली विभाग ने उतरौला तहसील क्षेत्र के महुआ बाजार व सुन्दर घाट पर नये पावर हाउस की स्थापना के लिए जिलाधिकारी से भूमि की मांग की है। विधायक पल्टू राम की अध्यक्षता में बिजली व्यवस्था के सुधार के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक पिछले माह हुई थी। बैठक में विधायक राम प्रताप वर्मा ने उतरौला विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग के महुआ बाजार व विकास खण्ड रेहला बाजार के सुन्दर घाट पर पावर हाउस बनाये जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि इसके स्थापना से क्षेत्र के बिजली व्यवस्था में काफी सुधार हो जायेगा। अधिकारियों ने विधायक के प्रस्ताव पर सिद्धान्तह स्वीकृति देते हुए पावर हाउस का तकनीकी परिक्षण कराकर भूमि आवंटन हेतु जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। विधायक राम प्रताप वर्मा ने बताया कि क्षेत्र मे दोनों जगहों पर पावर हाउस की स्थापना की मांग काफी वर्षों से की जा रही थी। सरकार के पहल पर अधिकारियों ने दोनों पावर हाउस को बनाए जाने के लिए पहल शुरू कर दी है। इसके बन जाने से क्षेत्रवासियो को निर्बाध बिजली मिल सकेगी।