Balrampur News : दहेज के लालच में पत्नी की हत्या

अभिषेक गुप्ता

बलरामपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम मिश्रौलिया फत्तेजोत में दहेज के लालची लोगों ने एक लाख नकदी व सोने की जंजीर नही मिलने पर पति व ससुरालीजनों ने विवाहिता की हत्या कर दी। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर है। पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर कोतवाली के अन्तर्गत ग्राम मिश्रौलिया फत्तेजोत के निवासी कृष्ण मूर्ति ने नगर कोतवाल को दी गई तहरीर में लिखा है कि अपनी लड़की अंजनी की शादी एक साल पहले ग्राम सड़कपुरवा कांदभारी निवासी आशीष के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति तथा ससुराल के लोग दहेज में एक लाख नकदी व सोने की जंजीर मांगने लगे। मांग नही पूरी होने पर यह लोग मेरी लड़की को प्रताड़ित करते थे। विगत नाग पंचमी में मेरी बेटी मायके आई थी। पांच अगस्त को दामाद आशीष बेटी अंजानी को विदा कराकर ससुराल ले गया। बेटी अंजानी ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं थी और कह रही थी कि दहेज के लिए ससुराल के लोग मुझे हर परेशान करते रहते है और मार डालेंगे। अंजानी को समझा-बुझाकर ससुराल भेजा दिया। गुरुवार को गांव के लोगों से सूचना मिली कि अंजनी की मौत हो गई है। रिश्तेदारों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचा, तो उसकी लाश पड़ी मिली और उसके गले पर चोट के निशान बने हुए थे। दहेज के लिए मेरे दामाद व उसके घर वालों ने बेटी अंजानी की हत्या कर दी है। नगर कोतवाल राजित राम ने बताया कि कृष्ण मूर्ति की तहरीर पर पति आशीष व उसके परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या के कारणों का खुलासा हो जाएगा।

error: Content is protected !!