Balrampur News : ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, तीन लोगों की मौत

संवाददाता

बलरामपुर। जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत बलरामपुर-बहराइच मार्ग पर गालिबपुर चौराहे के निकट सोमवार देर रात सड़क पर खड़ी ट्रक से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो टकरा गई। परिणाम स्वरूप स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मां बेटी को इलाज के लिए बहराइच रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला पटेल नगर के सात लोग सोमवार को स्कॉर्पियो गाड़ी से बहराइच गए थे। लौटते समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गालिबपुर चौराहे पर खड़ी ट्रक में पीछे से घुस गई। सिराज अहमद (58), अरशद हुसैन (48) व नूरजहां (45) की मौके पर मौत हो गई। हुमेरा पत्नी अरशद व उनकी पुत्री कुनैन को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को मेडिकल कालेज बहराइच भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

error: Content is protected !!