Balrampur News : टेलीफोन टावर पर हो रही थी अनियमितता, मुकदमा दर्ज
रोहित कुमार गुप्ता
श्रीदत्तगंज, बलरामपुर। उतरौला तहसील के पेहर बाजार में लगे टेलीकाम टावर परिसर में विद्युत कनेक्शन में अनियमितता करने पर विभागीय टीम ने छापा मारा और अनियमितता पाये जाने पर कम्पनी के खिलाफ थाना रेहरा बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है।