Balrampur News : टिड्डी दल से बचाव हेतु जनपद स्तरीय अधिकारी तैनात

संवाददाता

बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी, बलरामपुर अमनदीप डुली ने बताया कि जनपद बलरामपुर में लगभग सभी विकास खण्डों में टिड्डी दल का प्रकोप व्याप्त होने के दृष्टिगत बचाव कार्य हेतु अधिकारियों की विकास खण्डवार ड्यूटी लगाई गयी है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों में टिड्डियों को भगाने एवं कीटनाशक आदि का छिड़काव कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इस कार्य हेतु विकास खण्ड बलरामपुर के लिए जिला कृषि अधिकारी को कृषि विभाग से संबन्धित नोडल अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी, हर्रैया-सतघरवा हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि विभाग व जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी परि0 निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, तुलसीपुर हेतु उप कृषि निदेशक को कृषि विभाग का नोडल अधिकारी व उपायुक्त श्रम रोजगार को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी, गैंसड़ी हेतु स0वि0अ0(कृषि) को नोडल अधिकारी व उपायुक्त स्वतः रोजगार को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी पचपेड़वा हेतु जिला कृषि रक्षा अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी, श्रीदत्तगंज स0वि0अ0 कृषि को कृषि विभाग का नोडल अधिकारी व जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी, उतरौला हेतु जिला उद्यान अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी, रेहरा बाजार हेतु सविअ कृषि को कृषि विभाग व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी, गैण्डास बुजुर्ग हेतु उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला कृषि रक्षा अधिकारी को यह दायित्व होगा कि वे प्रत्येक विकास खण्ड हेतु चार-चार ट्रैक्टर माउण्टेड स्प्रेयर एवं पर्याप्त मात्रा में कीटनाशकों की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करायें। इसके अतिरिक्त प्रत्येक तहसील स्तर पर एक-एक फायर बिग्रेड वाहन की व्यवस्था अग्निशमन विभाग द्वारा सुनिश्चित करायी जाए। जिसके लिए पर्याप्त कीटनाशकों की व्यवस्था भी जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा की जायेगी। तहसील स्तर पर फायर बिग्रेड का प्रयोग संबन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग के समन्वय से किया जायेगा। उन्होंने संबन्धित विभागों के अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे कृषि विभाग से समन्वय स्थापित कर आज ही समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुये टिड्डियों से बचाव की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।

error: Content is protected !!