Balrampur News: जिले के जागरूक कॉलर पिन्टू चौधरी को मिलेगा सम्मान
75वें स्वतंत्रता दिवस पर यूपी 112 की पहल
संवाददाता
बलरामपुर। जनपद के जागरूक कॉलर पिन्टू चौधरी ने यूपी-112 पर कॉल कर प्रसव पीड़ा से पीड़ित लावारिस महिला के इलाज हेतु पीआरवी 2486 की मदद ली. मुसीबत के समय दूसरे के लिए यूपी-112 की सहायता लेने वाले पिन्टू चौधरी को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी 112की तरफ से सम्मानित किया जारहा है. जनपद के जागरूक कॉलर को एडीजी 112 श्री अशोक कुमार सिंह की तरफ से सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र और पुलिस रिस्पांस व्हीकल का प्रतीकात्मक माडल प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. कोविड नियमों का पालन करते हुए थर्ड पार्टी कॉलर को उनके जनपद में ही पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
यह भी पढ़ें : एक भी लेखपाल डीएम को न दिया सका गांव का सम्पत्ति रजिस्टर
यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि प्रदेश भर से जागरूक नागरिकों द्वारा कॉल कर या सोशल मिडिया के विभिन्न माध्यमों से यूपी 112 पर सूचना देकर दूसरों के लिए लगातार सहायता ली जाती है. जैसे सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों हेतु, आत्म हत्या का प्रयास, भटके/गुमशुदा बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं की सूचना आदि प्रमुख हैं. थर्ड पार्टी कॉलर की सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँच कर सहायता पहुँचाने का कार्य करती है. पुलिसकर्मी दुर्घटना में घायलों को एम्बुलेन्स या पीआरवी की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जीवन रक्षण का कार्य करते हैं। नागरिक निर्भीक हो कर किसी दूसरे के लिए आपात स्थिति में पुलिस की सहायता ले सकते हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए यूपी-112 के अधिकारियों द्वारा थर्ड पार्टी कॉलर को लगातार प्रोत्साहित किया जाता है. जागरूक नागरिकों द्वारा मानवता का परिचय देते हुए घायल बेजुबान जानवरों की सहायता के लिए भी 112 की मदद ली जाती है।
यह भी पढ़ें : तीन पूर्व प्रधानों व नौ सरकारी मुलाजिमों से होगी लाखों की वसूली
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310