अभिषेक गुप्ता
बलरामपुर। जिले में बीती रात दो कोरोना मरीजां की मौत हो जाने के बाद मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर घनश्याम सिंह ने बताया कि 21 जुलाई की देर रात दो कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। इनमें एक मरीज विकास खण्ड रेहरा बाजार का तथा दूसरा बलरामपुर नगर क्षेत्र का निवासी था। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।