Balrampur News: अकीदतमंदों ने हुसैन को किया याद, घरों में रखी ताजिया

संवाददाता

बलरामपुर। कोरोना महामारी के चलते मोहर्रम 9वीं की रात पूरी सादगी के साथ गमगीन माहौल में अकीदतमंदों ने घरों में ताजिया रखकर हजरत इमाम हुसैन को याद किया। ताजिया, रोजा व अलम घरों में रखकर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मुल्क में अमन-शांति, भाईचारा व कोरोना महामारी की समाप्ति के लिए दुआ मांगी। प्रशासन की तरफ से कोरोना के चलते इस वर्ष भी जुलूस आदि निकालने की अनुमति नहीं दी गई।
9वीं मोहर्रम को अपनी-अपनी मन्नत के मुताबिक मुस्लिम समाज व अन्य धर्मों के लोगों ने घरों के अंदर ताजिया, रोजा व अलम रखा। पूरी रात जागकर इबादत करते हुए कर्बला के मैदान में सच्चाई, मानवता और हक की लड़ाई लड़ते हुए अपने 72 जाबांज साथियों के साथ शहीद होने वाले हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया।
अकीदतमंदों ने मुल्क में अमन-शांति, भाईचारा व कोरोना की समाप्ति के लिए दुआ भी मांगी। प्रशासन की तरफ से अनुमति न मिलने के कारण प्रत्येक वर्ष नगर में निकलने वाला शिया समुदाय का जुलूस भी नहीं निकाला गया। गत दिनों जिले के सभी थानों व चौकियों पर कोरोना महामारी को देखते हुए शासन की तरफ से जारी गाइड लाइन का पालन कराने के लिए ताजिया, रोजा व अलम बनाने व रखने वालों को सार्वजनिक स्थानों व इमाम चबूतरों पर ताजिया न रखने का निर्देश दिया गया था। मोहर्रम के दिन जुलूस व सार्वजनिक सभा करने पर भी सख्त पाबंदी लगाई गई थी। प्रशासन की तरफ से दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर ताजिया, अलम व रोजा न रखते हुए घरों में ही ताजिया रखकर दुआ मांगी। मोहर्रम को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन की व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त रही। नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निशा के प्रतिनिधि शाबान अली ने बताया कि नगर के सभी इमामबाड़ों, इमाम चबूतरों व मस्जिदों के आस-पास विशेष साफ सफाई कराकर चूने व पानी का छिड़काव कराया गया। मोहर्रम 9वीं को अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सफाई प्रभारी सुरेश गुप्ता व अन्य कर्मियों के साथ शिया कर्बला और मुस्लिम समाज का कर्बला की साफ सफाई का निरीक्षण किया। उतरौला, तुलसीपुर व पचपेड़वा नगर निकायों में भी बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़ें : भारतीय वाणिज्य दूतावासों पर तालिबान का धावा, वाहन आदि लूटे

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!