Balrampur News:डीएम ने की बाढ़ से तैयारियों की समीक्षा

जिले में स्थापित होंगी 18 बाढ़ राहत केंद्र एवं 32 नियंत्रण चौकी

संवाददाता

बलरामपुर। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। बैठक में अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड ने बताया कि सभी तटबंधों का अनुरक्षण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है, शेष कार्य 3 दिनों के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी तटबंध के लीकेज पॉइंट,ब्रेकिंग प्वाइंट को चिन्हित कर मरम्मत व अनुरक्षण संबंधी कार्य पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया गया। नदी के कटान बिंदुओं की निरंतर निगरानी किए जाने निर्देश दिया गया। बैठक में अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि संभावित बाढ़ के दृष्टिगत जनपद में 18 बाढ़ राहत केंद्र व 32 बाढ़ नियंत्रण चौकी बनाई जाएगी। बाढ़ राहत केंद्र पर 24 घंटे कानूनगो,लेखपाल व अन्य तहसील कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी , जिनके द्वारा निरंतर जल स्तर की निगरानी की जाएगी। बाढ़ राहत केंद्र पर आशा, एएनएम व चिकित्सक की स्वास्थ्य विभाग की टीम व पशुपालन विभाग की टीम भी उपस्थित रहेगी। जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ राहत केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में लोगों के ठहरने, शुद्ध पेयजल,दवाइयों, साउंड सिस्टम, जनरेटर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढें : आशाओं को मानदेय नहीं मिलने तक अधिकारी भी नहीं पाएंगे वेतन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बाढ़ के दौरान व बाढ़ के पश्चात जल जनित बीमारियों के रोकथाम हेतु पीएचसी एवं सीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में दवाओं की व्यवस्था का निर्देश दिया गया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को बाढ़ के दौरान पशुओं हेतु भूसा बैंक स्थापित किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा संभावित बाढ़ के दृष्टिगत समस्त उप जिलाधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर लेखपाल, ग्राम प्रधान, सफाई कर्मी,सचिव की ग्राम रिस्पांस टीम का गठन किए जाने का निर्देश दिया गया। जिनके द्वारा बाढ़ की संभावना पर तुरंत जानकारी दी जाएगी। बाढ़ के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखा जाए एवं कौन कौन सी सावधानियां बरती जाए इसके बारे में लोगों को जागरूक किए जाने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ के दृष्टिगत जनपद में एसडीआरएफ की एक टीम, फ्लड टीम तैनात रहेगी। तहसील स्तर पर बड़ी नावे उपलब्ध करा दी गई हैं, इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत स्तर पर भी नाव उपलब्ध है।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को बाढ़ संभावित क्षेत्र एवं कटान क्षेत्र का निरंतर निगरानी किए जाने, डिप पर जलभराव पर तुरंत नाव की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह, एसडीएम उतरौला डॉ नागेंद्र नाथ यादव, एसडीएम बलरामपुर सदर अरुण कुमार गौड़, एसडीएम तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड, अधिशासी अभियंता चित्तौड़गढ़ खंड, डीपीआरओ, जिला पूर्ति अधिकारी, आपदा सलाहकार सचिन मदान, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका बलरामपुर व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढें : वर्ष 2021 में आज तक मिले 2138 टीबी रोगी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!