अपर आयुक्त राकेश शर्मा ने तुलसीपुर में सुनी फरियाद
संवाददाता
बलरामपुर। कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुये सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तीनों तहसीलों में किया गया। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर सभागार में डीएम कृष्णा करुणेश व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करते हुये किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम द्वारा फरियादियों की समस्याएं/शिकायतें सुनी गयी। उन्हांने प्राप्त प्रार्थना पत्रों का पारदर्शिता के साथ जांचकर संबन्धित अधिकारियों को प्रार्थना पत्रों का निस्तारण अतिशीघ्र करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों को आइजीआरएस पोर्टल व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायतों का समय से व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 55 प्रार्थना पत्र आये, जिनमें से मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अन्य मामलों का निस्तारण संबन्धित विभाग द्वारा जांच के उपरान्त ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा।
यह भी पढ़ें : बोको हरम ने ली नाइजीरिया के स्कूली छात्रों के अपहरण की जिम्मेदारी
इस अवसर पर एसडीएम बलरामपुर सदर नागेन्द्र नाथ यादव, सीओ सिटी वरुण कुमार मिश्रा, पीडी अनिल कुमार, डीडीओ गिरीश चन्द पाठक, उप निदेशक कृषि प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, डीपीआरओ नीलेश कुमार, बीएसए डा. रामचन्द्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, डीएसओ कुँवर प्रताप सिंह, प्रभारी डीआईओएस डा. चन्दन पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता जल निगम मनोज कुमार, अधिशासी अभियन्ता नलकूप जय प्रकाश ओझा, नायब नाजिर पवन कुमार व अन्य जिला स्तरीय/तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। तहसील तुलसीपुर संपूर्ण समाधान दिवस तहसील तुलसीपुर मण्डी समिति में अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल राकेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने तहसील के संबन्धित समस्त अधिकारियों को फरियादियों की शिकायतें सुनने व उनका निस्तारण ससमय करने का निर्देश दिया। तहसील तुलसीपुर संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 93 शिकायती प्रार्थना पत्र दिये गये, जिसमें से 11 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों का निस्तारण ऑनलाइन माध्यम से करने के लिए संबन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एडीएम अरुण कुमार शुक्ल, एसडीएम तुलसीपुर विनोद कुमार, तहसीलदार कृष्णा गोपाल त्रिपाठी व तहसील के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार बस ने दम्पती को कुचला, 14 दिन पहले हुई थी शादी
तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस उस्मानिया इण्टर कॉलेज उतरौला परिसर में सीडीओ अमनदीप डुली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 60 प्रार्थना पत्र दिये गये, जिसमें मौके पर 07 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। उन्होंने प्राप्त प्रार्थना पत्रों का अविलम्ब निस्तारण करने का निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिया। इस मौके पर सीडीओ, एसडीएम अरुण कुमार गौड़, तहसीलदार रोहित कुमार मौर्य, सीओ राधारमण सिंह व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय एथलीट के साथ दुष्कर्म, पूर्व प्रधान समेत चार के खिलाफ FIR

