Balrampur News:श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी, एक की मौत, छह घायल
संवाददाता
बलरामपुर। पहिया धंसने के कारण श्रद्घालुओं से भरी ट्राली बेकाबू होकर खाई में पलट गई। ट्राली के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। यह लोग बच्चे के मशवारे के बाद सम्मय माता मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। आस पास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सदर विधायक ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। रछौड़ा निवासी घायल राम कृपाल (58) पुत्र बृज मोहन ने बताया कि शनिवार को मेरे पोते का मसवारा था। कार्यक्रम के बाद रविवार को परिवार तथा रिश्तेदार लोग ट्रैक्टर-ट्राली से सम्मय माता मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। तेंदुआ गांव के पास ट्राली का पहिया अचानक मिट्टी में धंस गया। पहिया धंसने से ट्राली बेकाबू होकर पलट गई। ट्राली के नीचे दबकर रछौड़ा निवासी मनीराम मौर्य (45) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में राधा देवी (45) निवासी साहेब नगर थाना महराजगंज तराई, नीलम (38) निवासी पंडितपुरवा, अर्चना शुक्ला उर्फ मुन्नी (30) पत्नी संचित निवासी ग्राम मोहरिया भिनगा श्रावस्ती, पूनम (45) पत्नी नंद किशोर निवासी भुजईडीह थाना महराजगंज तराई तथा प्रेम कुमारी (45) निवासी रछौड़ा, नीलम पांडेय (30) पत्नी राजकुमार पांडेय निवासी पंडित पुरवा थाना हरैया, यशोदा शुक्ला (50) पत्नी घनश्याम निवासी साहब नगर थाना महराजगंज तराई घायल हो गए। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से सभी लोगों को ट्राली के नीचे से बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात आरएस यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जिला अस्पताल पहुंचकर सदर विधायक पल्टूराम ने भी घायलों का हालचाल लिया तथा सीएमएस को उनके समुचित उपचार का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें : भूटान में समलैंगिकता अब अपराध नहीं
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310