Monday, June 16, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरBalrampur News:बाइक सवारों को हेल्मेट बांटकर ASP ने किया यातायात माह का...

Balrampur News:बाइक सवारों को हेल्मेट बांटकर ASP ने किया यातायात माह का शुभारम्भ

गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट व हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करें : अरविन्द कुमार मिश्र

संवाददाता

बलरामपुर। अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र ने नगर कोतवाली स्थित यातायात कार्यालय में 30 नवम्बर तक चलने वाले यातायात माह का फीता काटकर शुभांरभ किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी जनपदवासी यातायात नियमों का पालन करके दुघर्टनाओं से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के तहत दुर्घटना से बचाव हेतु सभी को गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट, हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। यातायात के सभी नियमों को अनुपालन करना चाहिये। जीवन अमूल्य है व्यर्थ न गवांएं। आपकी सुरक्षा हमारा संकल्प है। एसडीएम नागेन्द्र नाथ यादव ने कहा कि मान्यता प्राप्त सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। मानव रहित रेलवे क्रासिंग सावधानी पूर्वक पर करें। शराब पीकर ड्राइविंग न करें। बच्चों को सड़क पर खेलने से रोके। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। सड़क पार करते समय पहले देंखे दायें, फिर बायें, इसके बाद कदम आगे बढ़ाये। पुलों एवं मोड़ पर गाड़ी ओवरटेक न करें। अनुशासित यातायात करें। स्पीड ब्रेकर का ध्यान रखें। रात के समय डीपर का प्रयोग अवश्य करें। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि वाहन प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नियमित रूप से लें। यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करें। ओवर टेकिंग हमेशा दाहिने से करें। गाड़ियों का पार्किंग सही जगह पर किया जाए, जिससे दुर्घटना को रोका जा सके।
यातायात प्रभारी वीरेन्द्र यादव ने इस दौरान बताया कि यातायात नियमों का पालन प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए चाहे वह प्रशासनिक अथवा आम लोग हो। जीवन सबके लिए अमूल्य है। हमें जीवन के मूल्य को समझना चाहिए। सुरक्षित यातायात जीवन के लिए वरदान। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल होता है तो जिस व्यक्ति की नज़र उस पर पड़े, उसे किसी नजदीकी अस्पताल में अवश्य पहुॅचायें और पुलिस कन्ट्रोल रूम हेल्पलाइन नम्बर-112 अथवा यातायात हेल्पलाइन नम्बर-1073 व स्वास्थ्य सुविधा हेतु हेल्पलाइन नम्बर- 108 एवं 102 पर फोन कर सूचित करें। जिससे समय से उस व्यक्ति का इलाज हो सके और उसकी जान बचायी जा सके। अपर पुलिस अधीक्षक व एसडीएम सदर द्वारा यातायात जागरूकता वैन व यातायात के जवान, होमगार्ड, पीआरडी द्वारा रैली वीर विनय स्थित कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जो माह 01 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2020 तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान द्वारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने दर्जनों बाइक सवारों को हेल्मेट बॉटकर यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान एएसपी, एसडीएम सदर, सीओ सदर, सीओ हर्रैया/तुलसीपुर प्रेम कुमार थापा, आरआई पुलिस लाइन नन्दलाल, यातायात प्रभारी वीरेन्द्र यादव, मुन्ना, अमित यादव, विक्रम शर्मा, सुर्जीत यादव, अरविन्द व अन्य स्पोर्ट स्टेडियम के खिलाड़ी एवं नवयुवक खिलाड़ी बच्चे/बच्चियां उपस्थित रहे।

Balrampur News:बाइक सवारों को हेल्मेट बांटकर ASP ने किया यातायात माह का शुभारम्भ

📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular