Balrampur News:जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक भू माफिया घोषित

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के बलरामपुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन ने उन्हें भू माफिया घोषित करते हुए गिरोह का सरगना बताया है। भू माफिया गैंग में उनके तीन भाइयों का नाम शामिल है। मामले की रिपोर्ट डीएम ने शासन को भेज दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उतरौला के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के विरुद्ध सितंबर माह वर्ष 2020 में सादुल्लाह नगर, रेहरा बाजार व उतरौला में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाने के चार मामले दर्ज किए गए हैं। फैजालुल्लाह, अनिल श्रीवास्तव आदि ने पूर्व विधायक के विरुद्ध कूटरचित दस्तावेज तैयार करवाने व मूल अभिलेख में हेरा-फेरी कर सरकारी जमीन हथियाने का मुकदमा लिखवाया है। गत माह पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था। प्रकरण की जांच के लिए जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की टीम गठित कराई। जांच में पाया गया कि सरकारी व निजी जमीन पर कब्जा जमाने में पूर्व विधायक के भाई मारूफ अनवर हाशमी, आबिद अनवर हाशमी व निजामुद्दीन की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। राजस्व टीम ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने का दो नया मामला भी पाया है। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि पूर्व विधायक श्री हाशमी भू माफिया गिरोह के सरगना हैं। गिरोह में उनके तीन भाई भी शामिल हैं। अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

error: Content is protected !!