Balrampur News:कोहरे ने ली एक की जान, दो युवक जख्मी
संवाददाता
बलरामपुर। जिले में कोहरे का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे उतरौला कोतवाली के गोंडा मार्ग स्थित जगदेवा तिराहा के पास कोहरे के कारण हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार शाहपुर करगहिया निवासी फैजान की मौत हो गई। बाइक पर बैठे अफजल व वाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर गोंडा मार्ग पर जा रहे थे। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम थी। इसी बीच रास्ते में जगदेवा तिराहा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। तीनों बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। फैजान ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से अफजल व वाहिद को अस्पताल पहुंचाया गया। प्रभारी निरीक्षक वकील पांडेय ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310