Balrampur News:कार पर मिट्टी भरा डम्पर पलटने से अभियंता की मौत
संवाददाता
बलरामपुर। जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत उतरौला-रेहरा बाजार मार्ग स्थित सुंदर घाट पुल के निकट बुधवार सुबह साढ़े दस बजे मिट्टी लदा डम्पर कार पर पलट गया। कार सवार विद्युत उपकेंद्र रेहरा बाजार के अवर अभियंता रितेश पटेल की मौके पर मौत हो गई। वहीं विभाग के एसडीओ अंकुर वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्राम लक्ष्मीनगर जिला कुशीनगर निवासी अवर अभियंता रितेश पटेल (27) पुत्र सप्तऋषि पटेल व उपखंड अधिकारी अंकुर वर्मा (32) कार में बैठकर विद्युत उपकेन्द्र रेहरा बाजार ड्यूटी पर जा रहे थे। सुंदर घाट पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहा मिट्टी लदा डम्पर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। कार में सवार जेई रितेश पटेल व एसडीओ अंकुर वर्मा दब गए। घटना की सूचना पर पहुंची रेहरा बाजार थाने की पुलिस ने जेई व एसडीओ को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जेई रितेश पटेल को मृत घोषित कर दिया। वहीं कार में सवार एसडीओ भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज उतरौला में चल रहा है। रेहरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक पारस प्रसाद ने बताया कि घटना के संबंध में एसडीओ उतरौला प्रशांत शेखर श्रीवास्तव ने तहरीर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।