Balrampur News:उतरौला के SDM पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला में तैनात एसडीएम के खिलाफ देवरिया जिले के रुद्रपुर थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम की रुद्रपुर निवासी पत्नी ने मामले में अदालत में प्रार्थनापत्र दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने एसडीएम समेत सात लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिंकी के अनुसार, रुद्रपुर की ग्रामसभा कीरतपुर के गांव दानपुर निवासी रिंकी ने अदालत को बताया था कि उनकी शादी वर्ष 2018 में देवरिया निवासी अरुण कुमार गौड़ के साथ हुयी थी। शादी के बाद वह पति के साथ ससुराल चली गयीं। कुछ दिन बाद दोनों गोवा घूमने गये, वहीं पति ने दहेज में तीस लाख रुपये की मांग की। मना करने पर दुर्व्यवहार किया। बताया कि छह माह बाद वह ससुराल लौटीं तो ससुरालियों को जानकारी दी। लेकिन ससुरालियों ने भी उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि सात अप्रैल 2020 को पति और सुसराल वालों ने शादी में मिले जेवर जब्त कर मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह किसी तरह मायके लौटी। आरोप है कि यहां पुलिस को तहरीर सौंपी गयी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अदालत ने मामले में पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को रिंकी की तहरीर पर पति अरुण कुमार गौड़ ससुरालियों रामचंद्र गौड़, दिलीप कुमार गौड़, मंजू देवी, शशिप्रभा, अजय कुमार गौड़ और रंजीता देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत करने के बाद मामले की जांच बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप पंत को दी गई है। जांच होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। विवेचनाधिकारी प्रदीप पंत ने बताया कि जांच आने के बाद पीड़िता को बुलाकर बयान दर्ज किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें : SP को गोली मारने की धमकी देने वाला सिपाही बर्खास्त

रिंकी ने कोतवाली में दी तहरीर में आरोप लगाया कि अरुण गौड़ मारपीट के दौरान अक्सर एसडीएम होने और झूठे मुकदमे में फंसाने की की धमकी देते थे। आरोप लगाया कि नौ मई 2020 को अरुण रात आठ बजे सरकारी वाहन में दो सिपाहियों संग मायके पहुंचे। जबरन तलाकनामे पर हस्ताक्षर का प्रयास किया। रिंकी का आरोप है कि इनकार करने पर एसडीएम ने उनके पिता पर सर्विस रिवाल्वर तान दी और गोली मारने की धमकी दी। शोर सुन गांववाले जुटे तो वह भाग निकले। रिंकी के अनुसार सात अप्रैल को पति, ससुर, जेठ-जेठानी और दो अन्य ने उन्हें जमकर पीटा। आरोप है कि इस दौरान घर में काम करने वाले दो घरेलू कर्मचारियों के साथ जबरन अभद्र तस्वीरें खींची गयीं। यही नहीं, उन्हें रस्सी से बांधकर जिंदा जलाने की कोशिश भी की गयी। लेकिन, इसी बीच एसडीएम के साथ तैनात सिपाही और अनुचर वहां पहुंच गये। इन दोनों ने उसे बमुश्किल छुड़वाया। कहा कि पति के घर से निकाले जाने पर वह मायके पहुंची। बताया कि मारपीट में वह बुरी तरह चोटिल थी। इलाज के बाद 13 जुलाई 2020 को संबंधित चौकी में शिकायती पत्र दिया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर 15 जुलाई को एसएसपी को भी शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी। बावजूद इसके कोई इंसाफ नहीं मिलने पर वह न्यायालय की शरण ली गई। अदालत में पेश की गयी मेडिकल रिपोर्ट, सीटी स्कैन रिपोर्ट में भी रिंकी को गंभीर चोटें लगी होने की पुष्टि हुयी। एसडीएम अरुण कुमार गौड़ ने सभी आरोपों का खण्डन किया है।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!