Balrampur : MLK के नाराज छात्र छात्राओं का DM दरबार में प्रदर्शन
रोहित गुप्ता
बलरामपुर। छात्रवृत्ति न मिलने से नाराज एमएलके पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। नाराज सैकड़ों छात्र डीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और एडीएम ज्योति गौतम को ज्ञापन सौंपा। सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध जताया और छात्रवृत्ति देने की मांग की। छात्र नेता शिवम मिश्रा ने कहा कि एमएलके पीजी कॉलेज प्रशासन तथा जिला समाज कल्याण विभाग ने छात्रों को फुटबॉल बनाकर रख दिया है। एक दूसरे पर आरोप मढ़ते रहते हैं। इसी क्रम में एमएलके पीजी महाविद्यालय में छात्रवृत्ति पोर्टल कोर्स अपडेट न होने से कई हजार छात्र छात्राएं छात्रवृत्ति का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। संबंधित अधिकारी एवं महाविद्यालय प्रशासन से कई बार कहने बाद भी किसी के कान में जूं तक रेंग रहा है। प्रांत कार्यकारणी सदस्य सर्वेश ने कहा कि जिले में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण फसल पूरी तरीके से तबाह हो गई। महाविद्यालय में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र छात्राएं किसान परिवार से आते हैं। छात्रवृत्ति से ही उनका पठन पाठन सुचारू रूप से चलता है। लेकिन छात्रवृत्ति न मिलने के कारण छात्रों के सामने आर्थिक परेशानियां खड़ी हो रही हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होता है तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रदर्शन करने में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अभिषेक सिंह, जयशंकर, अभिनव, हिमांशु, शुभम, प्रियांशु आदि सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी