Balrampur : सीमावर्ती थाने के प्रभारियों संग एसपी ने की बैठक

सीमा से सटे इलाके में विशेष निगरानी के निर्देश, वाछितों को करें गिरफ्तार

रोहित गुप्ता

बलरामपुर। जनपद में भारत-नेपाल सीमा से सटे जिले के चार थानों का पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने निरीक्षण किया। साथ ही थानाध्यक्ष एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर नेपाल में हो रहे आम चुनाव के दृष्टिगत सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने कहा नेपाल में हो रहे चुनाव के दौरान सीमा पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है। गड़बड़ी पैदा करने वालों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधियों पर विशेष नजर रखने के साथ-साथ मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब निर्माण एवं उनकी बिक्री पर रोक लगाने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने विवेचना निस्तारण के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाने पर लम्बित विवेचना के संबंध में विस्तृत रूप से वार्ता करते हुये लम्बित विवेचना की समीक्षा की और विवेचना का समय से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही जन शिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जांच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर कड़ी कार्रवाई करने। थाने के मालों का निस्तारण और महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक विमलेश सिंह और सभी थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!