Balrampur : लाभार्थियों को विधायक ने सौंपी आवास की चाबी

रोहित गुप्ता

बलरामपुर। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत रुपए 426.94 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 34,500 आवासों के लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में 130 करोड़ की धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण और रुपए 478.49 करोड़ की लागत से निर्मित आवासों के लाभार्थियों को चाबी वितरण मुख्यमंत्री द्वारा राजधानी से किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल संवाद एवं संबोधन चुना गया। इस दौरान सदर विधायक पलटूराम उपस्थित रहे। विधायक जी ने कहा कि व्यक्ति की मूलभूत सुविधाओं में स्वयं का घर होना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। प्रदेश की सरकार द्वारा गरीबों को घर किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रथम किस्त पाने वाले लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का कार्य पूर्ण हो चुके लाभार्थियों को उनके घर की चाबी प्रदान की। परियोजना निदेशक ग्राम विकास विभाग ने बताया कि जनपद के 90 लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त की स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं 10 लाभार्थियों को उनके घर की चाबी प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, खंड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज, बलरामपुर अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!