Balrampur : मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से लगाएं रोक
बलरामपुर में अपराध गोष्ठी में एसपी ने दिए सख्त निर्देश
रोहित गुप्ता
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी की गई। इसमें मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री के साथ साथ शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई पर विशेष जोर दिया गया। गोष्ठी में शासन व पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए समस्त निर्देशों से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी, लूट और नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम और अनावरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्बों, ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक और लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने और प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने और सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगों के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, एनएसए गैंगेस्टर 116 (3) के उल्लंघन के उपरान्त 122 बी सीआरपीसी की कार्रवाई करने, गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्तों की धारा 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत प्रभावी पैरवी कर संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई, अपराधियों के विरुद्ध एचएस खोले जाने की कार्रवाई, गैंग पंजीकरण की कार्रवाई, माफियाओं को चिह्नित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराये जाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई करने, मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये जनपद स्तर पर गठित और थानों पर गठित एंटी रोमियों टीमों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर राधा रमण सिंह, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह, सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष, पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढें : शादी से इंकार की खौफनाक सजा, जिंदा जलाई गई युवती
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक