Balrampur : नौकरी का झांसा देकर अश्लील हरकत करने वाला धरा गया

संवाददाता

बलरामपुर। जिले के कोतवाली नगर थाने की पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना व अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव ने आज यहां प्रेस वार्ता में बताया कि रामकुमारी पत्नी बृजेश कुमार तिवारी निवासी देवीपाटन मंदिर थाना तुलसीपुर ने कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि कथित एग्रीकल्चर डेवलपमेन्ट आफ इण्डिया, 36 आनन्द बिहार नई दिल्ली प्राइवेट कम्पनी के प्रबंधक निदेशक द्वारा कम्पनी में पिछले तीन माह से 24 लोगों का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व आईकार्ड बनाकर संविदा कर्मी के पद पर 35000 रुपए प्रतिमाह वेतनमान पर रखा गया था। 25 अगस्त 2022 को कार्यालय में ड्यूटी के दौरान कथित प्रबन्धक ने अपने साथ बैठे एक अज्ञात व्यक्ति को कलम देने के बहाने बाहर भेज दिया और मुझे अपने पास बिठाकर सैलरी के बारे में बात करने लगे। इस बीच अचानक उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने लगे। तब तक दूसरा आदमी भी आ गया। उसने कार्यालय का अन्दर से दरवाजा बन्द करके मुझे गाली गुप्ता देने लगा। आवाज न करने के लिये कहा और आवाज करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। तभी कार्यालय के अन्य सहयोगी संदीप, राजकुमार, राजेश तथा प्रिया आदि आ गये, जिन्होने आकर मुझे बचाया। एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जबकि अन्य लोगों ने मिलकर कथित प्रबन्धक विक्रम सिंह राठौर उर्फ चौधरी कुंवर सिंह पुत्र समयदीन निवासी गिलौली थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती को पकड़ लिया। एसपी ने बताया कि महिला की शिकायत पर स्थानीय थाने पर भादवि की धारा 419, 420, 354, 504ख् 506, 342 पंजीकृत अभियुक्त को जेल रवाना किया गया। गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे, उप निरीक्षक श्रवण कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी पंकज कुमार पाण्डेय, आरक्षी अजीत कुमार व ध्रुव नाथ यादव शामिल रहे।

यह भी पढें : गेहूं-चावल का लगेगा पैसा, फ्री में मिलेगा तेल, चना व नमक

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!