Balrampur : डीएम ने समाधान दिवस में सुनीं जन शिकायतें

संवाददाता

बलरामपुर। शासन की मंशानुरूप आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के सभी तहसीलों में संपन्न हुआ। जिले के उतरौला तहसील में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद, अवैध अतिक्रमण, नाली, चकरोट आदि मामलों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण करें। सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने दें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। इस दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी योजानाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पात्रों को दिये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर किसी भी प्रकार की शिकायत लम्बित न रहे, शासन एवं जनपद स्तर पर निरंतर इसकी निगरानी की जा रही है। शिकायत लम्बित होने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुये विभागीय कार्यवाही की जायेगी। संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में कुल 114 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों का तीन दिवस के भीतर संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलीय सत्यापन करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे। इस दौरान एसडीएम संतोष कुमार ओझा, तहसीलदार रामआश्रय, सीएमओ डा सुशील कुमार, जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी आरपी राना, समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, डीआईओएस डा गोविन्द राम, बीएसए डा रामचन्द्र, सीओ कुॅवर प्रभात् सिंह व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढें : हिंसा के विरुद्ध महिलाएं और बच्चे आवाज उठाएं, तभी होंगे सशक्त

तहसील तुलसीपुर में अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में 47 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 06 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारी तीन दिवस के भीतर स्थलीय सत्यापन करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। संपूर्ण समाधान दिवस में सहायक अभियन्ता जल निगम, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सहायक वनरक्षक, एसडीओ विद्युत तुलसीपुर, एसएचओ पचपेड़वा के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, एसडीएम मंगलेष दुबे, तहसीलदार प्रमेश कुमार, सीओ कुॅवर प्रभात् सिंह व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। तहसील बलरामपुर में एसडीएम राजेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर में 51 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 09 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलीय सत्यापन करते हुए तीन दिवस के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान सीओ वरुण मिश्र, राधारमण सिंह, तहसीलदार अरुण कुमार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढें :  डीएम ने किया महादेव जलधारा का लोकार्पण

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!